नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के बाराबंकी सदर विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए बीजेपी सरकार को हिंदू आतंकवादी संगठन करार दिया है। बता दें यह बयान उन्होंने गन्ना दफ्तर में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान दिया। सपा कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया था।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सुरेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार न केवल देश को बर्बाद करना चाहती है, बल्कि यह एक हिंदू आतंकवादी संगठन के तौर पर काम कर रही है। सपा इस तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने भाजपा पर संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया।
कार्यक्रम में सुरेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों और वंचितों की आवाज उठाती आई है और आगे भी उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही है और संविधान के आदर्शों के विपरीत काम कर रही है। सुरेश यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेताओं ने उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ करार दिया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सपा नेताओं की बयानबाजी उनकी हताशा और राजनीतिक गिरावट को दर्शाती है। इसके साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा, सपा नेता बेलगाम बयानबाजी कर रहे हैं। यह बयान न केवल देश के बहुसंख्यक समाज का अपमान है, बल्कि यह समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है।
+ There are no comments
Add yours