पीएम मोदी कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी को रविवार को कुवैत के अमीर के मुख्य महल ‘बायन पैलेस’ में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुचे हैं। बीते 43 साल में किसी भारतीय पीएम की ये पहली कुवैत यात्रा है। वहीं, अब इस यात्रा की अहमियत को देखते हुए अब कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया है।

कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर प्रदान किया है। बता दें कि यह किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। मुबारक अल कबीर के सम्मान को कुवैत का नाइटहुड माना जाता है। यह सम्मान मित्रता के संकेत के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। पीएम मोदी से पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को ये सम्मान प्रदान किया जा चुका है।

सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।

बता दें कि पीएम मोदी की ये कुवैत यात्रा कई मायनों में अहम है। 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचा है। पीएम मोदी से पहले 1981 में तत्कालानी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुवैत यात्रा पर गई थीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours