महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की अहम बैठक, 54 मंत्रियों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे सीएम योगी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आज प्रयागराज में ही यूपी कैबिनेट की बैठक होगी, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी मीडिया से बातचीत करेंगे और महाकुंभ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी 54 मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे, जहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे।

पूजन के बाद सभी मंत्री संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे थे और साधु-संतों के साथ गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे हैं और अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में रखी गई है, जो राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा करेगी।

आज की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और उनकी मंजूरी हो सकती है। इनमें यूपी के 40 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का प्रस्ताव सबसे प्रमुख है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉंड जारी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है, जो बुनियादी ढांचे और शिक्षा के सुधार में अहम कदम होगा। इसके अलावा, हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, आगरा में नई आवासीय परियोजना, बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और यूपी एयरोस्पेस और डिफेंस यूनिट प्रोत्साहन नीति पर भी फैसला हो सकता है। 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours