भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए। यह भारीभरकम रकम जंगल में खड़ी एक कार से बरामद की गई है। जिस इनोवा कार में सोना और कैश मिला है उसमें आरटीओ की प्लेट लगी हुई थी।
यह कार ग्वालियर के रहने वाले चंदन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। इस संबंध में कार मालिक से पूछताछ की जाएगी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। आयकर विभाग की यह रेड भोपाल और इंदौर में पिछले दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा है।
लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के एक पूर्व आरक्षक के आवास से 2.85 करोड़ रुपये नकद समेत तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की थी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने बताया था कि यहां पॉश अरेरा कॉलोनी में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की दो संपत्तियों पर सुबह छापा मारा गया। छापे में नकदी के अलावा 50 लाख रुपये का सोना और कुछ चांदी भी जब्त की गई। डीएसपी ने कहा था कि संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है। हालांकि, सौरभ शर्मा का पता नहीं चल पाया था।
सूत्रों के अनुसार शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया था और आगे की जांच शुरू की थी। इसके बाद जंगल में एक कार में इतनी बड़ी राशि मिली है और कार में आरटीओ की प्लेट लगी थी। ऐसे में सौरभ शर्मा के गिरफ्तार होने पर बड़े खुलासे हो सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours