गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1,176.46 (1.48%) अंक टूटकर 78,041.59 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,343.46 अंक या 1.69 प्रतिशत गिरकर 77,874.59 अंक पर आ गया था। दूसरी ओर, निफ्टी 364.21 (1.52%) अंक फिसलकर 23,587.50 पर बंद हुआ।

निफ्टी में ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इसमें रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट, ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक में 2-2 प्रतिशत की गिरावट रही।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी आईटी सबसे अधिक 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ सबसे अधिक पिछड़ गया। इसके अलावा, एक्सेंचर की पहली तिमाही की मजबूत आय भी धारणा को बढ़ाने में विफल रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours