जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मंच पर उपस्थित थे, जिन्होंने मेमोरेंडम का प्रारूप दिखाया। इस दौरान, तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को परियोजना के नए लिखे घड़े में मिलाया गया।
राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजना राजस्थान की पानी की समस्या का समाधान करेगी और इसके माध्यम से राज्य में निवेश, रोजगार और कृषि क्षेत्र को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। यह परियोजना राजस्थान के पर्यटन और किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है। यह पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव बना है। इसलिए आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है। ये राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, ये राजस्थान के विकास का भी उत्सव है।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं इनवेस्टमेंट समिट के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनियाभर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे। अब आज यहां 45-50 के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। ये प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्टेड राज्यों में से एक बनाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा। रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे। राजस्थान के टूरिज्म को यहां के किसानों को मेरे नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें सुशासन और विकास की गारंटी बन चुकी है। बीजेपी जो भी संकल्प लेती है वो पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है। आज देश के लोक कह रहे हैं कि बीजेपी सुशासन की गारंटी है।
+ There are no comments
Add yours