नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत टूटकर 80,684.45 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत गिरकर 24,336 पर बंद हुआ। साथ ही निफ्टी बैंक भी 746.55 अंक लुढ़ककर 52,834.80 के लेवल पर आ गया।
आज के कारोबार में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान वाले स्टॉक्स रहे, जबकि सिप्ला को फायदा हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी लाल निशान पर बंद हुए, जिनमें ऑटो, बैंक, ऊर्जा, धातु, तेल और गैस में 1-1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दिनभर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,136 अंक गिरकर 80,612.20 अंक के दिन के निचले स्तर पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50, 365 अंक गिरकर 24,303.45 अंक के दिन के निचले स्तर पर आ गया था।
+ There are no comments
Add yours