सीआईआई सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बोले पीएम मोदी- भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है

नई दिल्ली। सीआईआई सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, अगर युवाओं की सभा होती तो मैं शुरू करता हाउ इज द जोश, लेकिन लगता है ये भी सही जगह है। पीएम मोदी ने कहा कि जब मेरे देश में इस प्रकार से जीवन के हर क्षेत्र में स्थिरता प्राप्त किए हुए व्यक्ति जोश से भरे हुए हों तो मेरा देश कभी भी पीछे नहीं हट सकता।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है महामारी के समय आप और हम चर्चा कर रहे थे, चर्चा के केंद्र में विषय होता है गेटिंग ग्रोथ बैक, उसी के इर्दगिर्द हमारी चर्चा होती थी। तब मैंने आपसे कहा था कि भारत बहुत ही जल्द विकास के पथ पर दौड़ेगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत किस ऊंचाई पर है आज भारत 8 प्रतिशत की रफ्तार से ग्रोथ कर रहा है। आज हम सभी डिस्कस कर रहे हैं जर्नी टूवर्ड विकसित भारत, ये बदलाव सिर्फ सेंटिमेंट का नहीं है ये बदलाव कॉन्फिडेंस का है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है। और अब वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत इकॉनोमी बन जाएगा।

पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं जिस विरादरी से आता हूं उस विरादरी की एक पहचान बन गई है कि चुनाव से पहले जो बातें करते हैं वो चुनाव के बाद भुला देते हैं लेकिन में उस विरादरी में अपवाद हूं। इसलिए मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे टर्म में देश तीसरे नंबर की इकॉनोमी बनेगा। भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आप सबने हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया। 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो सबसे बड़ा प्रश्न यही था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर कैसे लाएं। 2014 के पहले की फ्रेजाइल फाइल वाली स्थिति और लाखों करोड़ के घोटालों के बारे में यहां सभी को पता है। हमारी इकॉनोमी की क्या स्थिति थी इसकी बारीकियां सरकार ने व्हाइट पेपर जारी करके देश के सामने रखी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मनमोहन सरकार का आखिरी बजट आया था वो 16 लाख करोड़ का था आज हमारी सरकार में ये बजट तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। पहले की सरकार के दस साल की तुलना में हमारी सरकार ने रेलवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है, हाइवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है, कृषि का बजट चार गुना से ज्यादा बढ़ाया है और रक्षा बजट दो गुने से ज्यादा बढ़ाया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours