नई दिल्ली। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी इनदिनों भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते राज्य की ज्यादातर नदी और नाले उभान पर हैं। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन की खबर है। जिसके चलते सड़कें बंद हो गई हैं और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही हैं।
इस बीच मंगलवार को उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर भारी भूस्खलन हुआ। इसके बाद सड़क पर भारी मलबा आ गया जिसके चलते हाइवे के दोनों ओर तमाम गाड़ियां फंस गई। हालांकि पुलिस अभियान चलकर हाइवे को साफ कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के जवानों ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्र में गुलाबकोटी के पास मलबा हटा दिया है, जो गुरुवार को भूस्खलन के बाद मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया था। एक्स पर चमोली पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें देखा गया कि सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
इससे पहले बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला और गुलाबकोटी में पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के कारण बंद हो गया था। मलबा गिरने का कारण चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश है। चमोली पुलिस ने यह भी घोषणा की कि गुरुवार सुबह तक पागलनाला के पास अवरुद्ध सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दी गई है।
बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई को, उत्तराखंड पुलिस ने उत्तरकाशी-बिशनपुर क्षेत्र के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था, जो 23 जुलाई को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हाइवे को साफ कर दिया और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
+ There are no comments
Add yours