सत्ता में आए तो अग्निवीर पर विचार करेंगे: राहुल गांधी

रायबरेली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की। मंगलवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में उनके साथ चाय पी। राहुल ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। करीब 40 मिनट तक शहीद के परिवार से बात की। राहुल से मिलने के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा- अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे। तीन दिन पहले शहीद की पत्नी स्मृति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कीर्ति चक्र मिला था। बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। रास्ते में रुककर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल ने वोटिंग के दिन 20 मई को भी इस मंदिर में पूजा की थी। 5 दिन में राहुल का यह दूसरा यूपी दौरा है। 3 जुलाई को राहुल हाथरस गए थे। उन्होंने हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की थी।

रास्ता रोककर राहुल को किसानों ने सुनाया दर्द
लखनऊ के मोहनलालगंज में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया। राहुल ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। वे रायरबरेली से लखनऊ एयरपोर्ट लौट रहे थे। किसानों का आरोप है- नगर निगम, एलडीए और राजस्व विभाग की मिलीभगत से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर किया जा रहा है। इससे पहले रायबरेली इंड्रस्टी एसोशिएशन के डेलिगेशन ने भी राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी समस्या गिनाई हैं। राहुल ने उनकी समस्याओं को संसद में उठाने का भरोसा दिया है।

राहुल से एम्स डायरेक्टर बोले- यहां के 300 बेड गोरखपुर भेज दिए गए
एम्स के डायरेक्टर डॉ डीके सिंह ने बताया कि हम लोगों ने राहुल गांधी से गैस्ट्रो समेत तीन डिपार्टमेंट मांगे हैं, जो अभी तक यहां नहीं हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में बेड बढ़ाने की मांग की है। एम्स को 900 बेड मिले थे, इनमें से 300 बेड करीब 6 महीने पहले गोरखपुर बीआरडी ट्रांसफर कर दिए, जिसके चलते यहां मरीजों को परेशानी हो रही है। हमने उनसे बेड बढ़वाए जाने की भी मांग की है। एम्स का दौरा करने के बाद राहुल गांधी कार से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours