रामपुर। रामपुर में आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर 4 घंटे तक बुलडोजर चला। प्रशासन की टीम मंगलवार सुबह 8 बजे 3 बुलडोजर और भारी फोर्स लेकर रिजॉर्ट पहुंची। दोपहर 12 बजे तक ढहाने का काम चलता रहा। रिजॉर्ट आजम की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह के नाम है। यह ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था। प्रशासन ने इसे ढहाने का नोटिस दिया, तो तंजीन फातिमा कोर्ट चली गई थीं। वह कोर्ट में केस हार गई थीं। रिजॉर्ट में 380 स्क्वायर मीटर में किए गए निर्माण कार्य को ढहा दिया गया। इसमें बाउंड्रीवाल, एक इमारत और लॉन शामिल है। हमसफर रिजॉर्ट कुल 20 बीघे जमीन पर बना है। आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं।
सरकारी जमीन पर बना दिया रिजॉर्ट
जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया था। इसमें कहा गया था कि रिजॉर्ट में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। इसमें पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है। इसके बाद यह एक्शन लिया गया।
रामपुर के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर हमसफर रिजॉर्ट बनाने के मामले में शिकायत की थी। उन्होंने इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन पर प्रेशर बनाया था। इसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को ये कार्रवाई की। 2019 में हमसफर रिजॉर्ट में सामुदायिक उपयोग की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने जांच और पैमाइश के बाद एक गाटा संख्या की भूमि कूड़े से खाद बनाने वाले गड्ढों के लिए और दो गाटा संख्या के भूभागों पर सरकारी रास्ता दर्ज होने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया था कि ये सरकारी भूमि हमसफर रिजॉर्ट के अंदर है।
+ There are no comments
Add yours