जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने संजय झा, नीतीश कुमार बने रहेंगे पार्टी प्रमुख

नई दिल्ली। जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा को शनिवार को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में ये अहम फैसला लिया। नीतीश कुमार ने उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया, जिसका समर्थन पार्टी के सभी नेताओं ने किया।

जेडीयू की बैठक में एक बार फिर बिहार को ‘स्पेशल राज्य’ का दर्जा देने की मांग उठी और इसके लिए संसद में प्रस्ताव लाने के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न हुई। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने आर्थिक और विकासात्मक असमानताओं को उजागर करते हुए बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता पर जोर दिया।

इसके अलावा प्रस्ताव में बिहार के आरक्षण कोटा की सुरक्षा की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया, जिसे हाल ही में बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया है। जेडीयू ने प्रस्ताव दिया कि इस कोटा को न्यायिक जांच से बचाने के लिए संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए, जिससे इसका निर्बाध कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में पार्टी नेताओं ने NEET परीक्षा में कथित धांधली पर गहरी चिंता व्यक्त की और गहन जांच का आह्वान किया। नीतीश कुमार ने कहा, ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विश्वसनीयता बहाल करना और प्रक्रिया की निष्पक्षता में छात्रों और अभिभावकों का विश्वास कायम रखना जरूरी है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours