इंदौर: 30 लोगों ने इस्लाम त्याग कर अपनाया सनातन धर्म, रजिया बनी रानी, नीलोफर बनी निकिता

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से घर वापसी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 30 मुस्लिमों ने अपनी मर्जी से इस्लाम को त्याग कर सनातन धर्म अपनाया है। खजराना गणेश मंदिर में पूजा-पाठ और हवन के बाद 30 लोगों की घर वापसी हुई है। विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा के नेतृत्व में इन 30 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाया है।

खजराना गणेश मंदिर में धर्मपरिवर्तन से पहले सभी मुस्लिमों ने गंगाजल और गौ-मूत्र से स्नान करके मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इन में कुछ मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थी। इन सभी लोगों ने गंगाजल से स्नान करने के बाद मंदिर पहुंचकर हवन पूजन में हिस्सा लिया। हिंदू धर्म में प्रवेश करते साथ ही सभी मुस्लिमों के नाम भी बदले गए।

मुस्लिम से हिंदू बने सभी लोगों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन के साथ शपथ पत्र भी दिया है। खास बात यह कि इनमें से रोहित पहले हिन्दू ही था। उसने कुछ समय पहले मुस्लिम धर्म अपनाया था। अब फिर से हिन्दू धर्म अपनाया है।

इनके बदले गए नाम
राबिया बी अब रंजना, अल्फिया अब आशु, रजिया अब रानी, शमीम शाह अब शानू, राबिया बी अब लाली, सलमा बी अब सरिता, रफीक मोहम्मद अब राहुल, जमीन बी अब जमना बाई, रज्जाक अब रोहित, अंजुम शाह अब आरती, नीलोफर शेख अब निकिता, अक्षा शेख अब आकांक्षा, अबरार अब अभिषेक, मुबारिक अब मनीष, रहमान अब हीरालाल, रईस अब राजू, रईस खान अब अर्पित, सुरया बी अब पूजा, मेहरु बी अब ममता, कालू खां अब करुलाल, रुकैया अब रुक्मणि, ​​​​​​​जरीना बी अब जानवी और जाकिर अब राहुल के नाम से जाने जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours