सुकमा
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा के नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में आठ नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में चार हार्डकोर नक्सली बताये जा रहे हैं। जिनमें से एक नक्सली पर 2 लाख का इनाम वही तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम भी घोषित है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और सुकमा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे पुना नरकम अभियान से प्रभावित होकर लगातार नक्सली मुख्यधारा से जुड़ते नजर आ रहे हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल है। यह सभी नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर कई घटनाओं में भी शामिल रह चुके हैं मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है।
+ There are no comments
Add yours