सुरक्षाबलों ने अलग-अलग थानों क्षेत्रों से 1 लाख और 20 हजार के इनामी सहित 12 नक्सलियों को पकड़ा

बीजापुर

सुरक्षाबलों ने अलग-अलग थानों क्षेत्रों से 1 लाख और 20 हजार के इनामी सहित 12 नक्सलियों को पकड़ा है. जंगल में सर्चिग दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना जांगला और मिरतुर, थाना क्षेत्रान्तर्गत बेचरम और बड़े तुंगाली व एड्समेटा,जप्पेमरका में डीआरजी बीजापुर ने 12 माओवादियों को धरदबोचा है.

पकड़े गए माओवादी लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे. ये माओवादी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, कंपनी कमांडर की हत्या,रोड खोदना, IED प्लांट करने, शासन विरोधी बैनर लगाने, हत्या, टावरों में आगजनी जैसे घटना मे शामिल थे. सभी माओवादियों को थाना मिरतुर एवं जांगला में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours