नई दिल्ली। दिल्ली में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार अभियान में जुटी हैं। राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
आप का कहना है कि प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। पार्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार के वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया है। प्रवेश वर्मा केजरीवाल को घायल कर उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहते हैं।
आप ने ट्वीटर पर इसका वीडियो जारी कर लिखा, हार के डर से बौखलाई बीजेपी, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।
केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का कहना है, अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है। कार्यकर्ता का पैर (बीजेपी) टूट गया है और मैं उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं, यह बहुत शर्मनाक है।
+ There are no comments
Add yours