जूते बांटने के मामले में चुनाव आयोग का एक्शन, बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा पर एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड पर नजर आ रहा है। आयोग ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखी चिट्ठी है। इसके तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए अचार संहिता का उलंघन करने के मामले में परवेश वर्मा पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के SHO को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने बाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटे, जिससे अचार संहिता का उलंघन माना गया है।

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने कहा कि उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मिकी मंदिर के धार्मिक परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांटने के लिए प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। पत्र में लिखा है कि शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं जिनमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं। मंदिर मार्ग SHO को भी मामले में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

बता दें कि पूर्व सांसद परवेश वर्मा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बुधवार को मंदिरों में पूजा-अर्चना की और हवन किया। प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च निकालने से पहले अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours