देवास। मध्यप्रदेश के देवास में सनसनी खेज वारदात सामने आई है। शहर की वृंदावन कॉलोनी में एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर से बदबू आने पर रहवासियों ने बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी के दौरान फ्रिज खोला तो होश उड़ गए। फ्रिज में एक महिला की लाश थी। पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ जांच शुरू की और घर को सील कर दिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवास जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस की टीम ने कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने 10 महीने पहले महिला की हत्या कर शव को फ्रिज में बंद कर रख दिया था। महिला और आरोपी लिव इन रिलेशन में पिछले करीब 5 वर्ष से रह रहे थे और महिला ने विवाह करने का दबाव बनाया था, जिसके चलते आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या की और शव को फ्रिज में बंद कर दिया था।
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि यह मकान इंदौर निवासी धीरेन्द्र श्रीवास्तव का है जिसे जुलाई में आरोपी संजय पाटीदार को किराए से दिया गया था। आरोपी संजय पाटीदार उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोलाना का निवासी है। आरोपी को थाना बीएनपी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
एसपी गेहलोद ने बताया कि आरोपित संजय ने अपने साथी विनोद दवे के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। विनोद के राजस्थान के टोंक जिले में किसी अपराध के सिलसिले में जेल में बंद होने की जानकारी सामने आई है।
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि आरोपी पाटीदार ने हत्या करने के बाद फ्रिज को सबसे कम तापमान पर सेट कर बंद कर दिया। आरोपी ने फ्रिज को बाहर से कपड़े से बांधा और उपर से कवर कर अन्य सामान भी फ्रिज पर रख दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव खराब न हो इसलिए उसने फ्रिज का स्विच आन ही रखा, जिसके चलते शव फ्रिज में जम गया था। इसी के चलते शव खराब नहीं हुआ और उसमें से किसी प्रकार की दुर्गंध भी नहीं आई।
+ There are no comments
Add yours