रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। सरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम रामबोड़ क्षेत्र के कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से कई लोग दब गए। इनमें 8 से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी के मलबे से निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य रही है। बचाव अभियान में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है।
दरअसल, सरगांव के कुसुम फैक्ट्री में लोहा बनाया जाता है। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में कुछ काम चल रहा था। करीब दो दर्जन मजदूर वहां मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल से मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है।
आस-पास के जिलों बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा से आपदा एवं प्रबंधन टीम को बुलाई गई है। जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिये कहा गया है। मुंगेली एसपी भोजराज पटेल ने बताया कि पुलिस प्रशासन और प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
+ There are no comments
Add yours