नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने इस बार रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को बीजेपी ने बिजवासन सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
वहीं आप से ही बीजेपी में आए करतार सिंह तंवर को छतरपुर से उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी और अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर सीट से अपना कैंडिडेट घोषित किया है। 29 कैंडिडेट्स की लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों के भी नाम हैं।
बीजेपी ने आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (अजा) से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर (अजा) से राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकरपुरी से आशीष सूद, बिजवासन से कैलाश गहलोत चुनाव लगेंगे।
वहीं नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (अजा) से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी, कृष्णा नगर से डॉ. अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी (अजा) से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि बहुत जल्द ही दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने भी 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी से टिकट दी जिसकी घोषणा कल ही की गई थी।
वहीं अजित पवार ने भी फिलहाल 11 उम्मीदवार सीटों पर अपनी पार्टी एनसीपी के उम्मीदवार घोषित किए हैं। मायावती ने भी ऐलान किया है कि वो सभी 70 सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार उतारेंगी हालांकि अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है।
+ There are no comments
Add yours