नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी नई योजनाओं का ऐलान कर राजधानी की सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक और बड़ा ऐलान कर कहा कि उनकी सरकार पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना लागू करेगी। इसके तहत राजधानी के सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। इस योजना का आवेदन 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा।
इसके पहले, केजरीवाल महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की भी घोषणा कर चुके हैं। महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,000 दिए जाएंगे, जो 2025 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बढ़ाकर 2,100 कर दिए जाएंगे। वहीं, संजीवनी योजना में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी पहले ही चुनावी मोड में आ चुकी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। पार्टी ने उन नेताओं का टिकट भी काटा है, जिनके खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे थे। एक नेता ने तो खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया, क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग उनका विरोध कर रहे थे।
अरविंद केजरीवाल इससे पहले दिल्ली के लोगों के लिए महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। हालांकि, महिला सम्मान योजना विवादों में फंस गई है।
दिल्ली के अफसरों ने अखबार में विज्ञापन जारी कर बताया था कि सरकार ने ऐसी किसी योजना का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई थी कि ऐसी किसी योजना के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। हालांकि, आम आदमी पार्टी का दावा है कि यह योजना शुरू हो चुकी है और पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
+ There are no comments
Add yours