नई दिल्ली। यूपी के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाओं समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। फिलहाल घायलों की सही संख्या में बारे में जानकारी नहीं मिली है।
ऐसा बताया जा रहा है कि कथा स्थल के एंट्री गेट पर भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का मुक्की के चलते वहां भगदड़ हो गई जिसमें कुछ महिलाएं गिर पड़ीं और चोटिल हो गई हैं। मेरठ के शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
15 दिसंबर को कथा शुरू हुई थी। कल कथा का अंतिम दिन है मगर उससे पहले आज वहां हादसा हो गया। भगदड़ की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि ज्यादा भीड़ के चलते महिलाएं एक दूसरे पर गिर पड़ीं।
बताया जा रहा है कि रोजाना दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 4 बजे तक चलती है। इस कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। कथा स्थल पर भीड़ को काबू करने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। वहीं कुछ प्राइवेट बाउंसर्स को भी तैनात किया गया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि आज भीड़ ज्यादा होने के चलते एंट्री गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लोगों अंदर जाने से रोक दिया। इसके चलते वहां लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया तो इसी में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
पुलिस के साथ मेडिकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिन लोगों को हल्की चोट आई है उनको वहीं पर दवा आदि दी जा रही है तथा जिन्हें ज्यादा चोट आई उनको अस्पताल भेजा गया है।
+ There are no comments
Add yours