भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गाबा टेस्ट खत्म होते ही अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इस दौरे पर उन्हें अब तक सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। एडिलेड के बाद वह गाबा टेस्ट से भी बाहर हो गए।

गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते नजर आए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया। अश्विन ने हेड कोच गंभीर से भी काफी देर तक बात की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहेंगे। वह गुरुवार को भारत लौटेंगे।

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए। उनके नाम 37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज है और उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी लिए। अश्विन ने टी20 में 72 विकेट लिए। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में 765 विकेट थे। अश्विन ने एक बल्लेबाज के तौर पर भी अपनी छाप छोड़ी। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक थे। आर अश्विन ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए। रिकॉर्ड के अलावा उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। इसके अलावा अश्विन ने एशिया कप भी जीता। अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours