महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी से अलग होगी समाजवादी पार्टी, अबु आजमी ने किया ऐलान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को तगड़ा झटका लगा है। बाबरी मस्जिद के मसले पर समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी से अलग होने का ऐलान कर दिया है। महाविकास अघाड़ी से अलग होने का ऐलान महाराष्ट्र में सपा के नेता और विधायक अबु आजमी ने किया है।

अबू आजमी ने कहा की हम महा विकास आघाड़ी से बाहर हो गये हैं। एमवीए में हमारा अपमान हुआ वह भी हमने सहा। लेकिन उद्धव ठाकरे चुनाव हारने के बाद अब हिंदुत्व का एजेंडा लेकर चल रहे हैं। छह दिसंबर बाबरी डिमोलिशन बरसी का जश्न मनाते हैं। हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम एमवीए में नहीं रह सकते। अखिलेश यादव भी मेरी बात से सहमत होंगे।

ईवीएम मुद्दे का हवाला देकर एमवीए विधायकों के आज शपथ नहीं लेने पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी प्रमुख अबू आजमी का कहना है कि हमें इससे क्या लेना-देना। मैं यह भी सुझाव देता हूं अगर लोगों को संदेह कि ईवीएम में गड़बड़ी होती है तो सभी को मिलकर इसे चुनाव से हटा देना चाहिए।

दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता ने 6 दिसंबर के बाबरी ध्वंस को शौर्य बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसी से समाजवादी पार्टी नाराज हो गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours