नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 5 हजार किसान ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है। वो पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर उसपर चढ़ गए हैं। उन्हें रोकने के लिए दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाली चिल्ला बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है, इस वजह से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस कारण नोएडा एक्सप्रेस-वे दोनों तरफ से बंद हो चुका है।
जानकारी अनुसार, सोमवार को किसान नोएडा के रास्ते दिल्ली में घुसने पर अड़े हैं। किसानों का मकसद नोएडा से संसद भवन तक विरोध मार्च निकालने का है। संसद भवन ने शीतकालीन सत्र चल रहा है, ऐसे में किसानों को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ही रोकने की योजना है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रूट डायवर्ट किया हुआ है।
किसान पांच मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इनमें पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 10% प्लॉट, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ, हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी हो और आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण करने जैसी मांगें शामिल हैं।
+ There are no comments
Add yours