नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में वो कर दिखाया है जो कई दिग्गज बल्लेबाजों को सालों में हासिल हुआ। हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल ने बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 903 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। लेकिन जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 161 रनों की पारी ने उनकी रेटिंग को 825 तक पहुंचा दिया है। यह उनके करियर की ऑल-टाइम हाई रेटिंग है।
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर की ऑलटाइम हाई रेटिंग भी हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह ने अपनी ऑल टाइम हाई रेटिंग भी हासिल कर ली है। अब उनकी रेटिंग 883 की हो गई है। जसप्रीत बुमराह ने इस बार दो स्थानों की छलांग लगाकर ये रुतबा हासिल किया है।
यानी कप्तान बनते ही बुमराह ने वो हासिल किया, जो इससे पहले नहीं कर पाए थे। बुमराह के आगे जाने से कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। कगिसो रबाडा इससे पहले नंबर एक पर थे, लेकिन अब वे दूसरे स्थान पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 872 की है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड अब दूसरे से तीसरे स्थान पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 860 की है।
+ There are no comments
Add yours