पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, जो वाकई इस दौरे की शुरुआत के लिए शानदार है। मैच की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य दिया गया था। मगर, कंगारू टीम भारतीय पेस अटैक के सामने लाचार दिखी और 238 पर ही ऑलआउट हो गई।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उस फैसले को बिलकुल सही साबित कर दिया है। जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 534 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन कंगारू टीम इस लक्ष्य के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई और 238 रन पर ही ऑलआउट हो गई। नतीजन, टीम इंडिया ने इस मैच को 295 रन से जीत लिया है।

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता, खासतौर पर एशियाई टीमों के लिए वहां काफी चैलेंज होते हैं। मगर, भारतीय टीम एक बार फिर साबित करने में सफल हो गई की वो कहीं भी अपना परचम लहरा सकती है। इंडिया ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए।

इस तरह बुमराह ने 8 विकेट झटके। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए। डेब्यूडेंट हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए। नितीश रेड्डी ने 1 और वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में अपनी तेजतर्रार बॉलिंग से कंगारुओं को चारों खाने चित्त कर दिए। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीत लिया है। उन्होंने 8 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours