उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उपचुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले उपचुनाव की तारीख को चुनाव आयोग ने आगे बढ़ा दिया है। इन तीनों राज्यों में पहले 13 नवम्बर को वोटिंग होनी थी मगर अब 20 नवम्बर को मतदान होगा। हालांकि वोटिंग के नतीजे 23 नवम्बर को ही घोषित किए जाएंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दरअसल बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने त्योहारों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से वोटिंग की तारीख पोस्टपोन करने की सिफारिश की थी। राजनीतिक दलों का कहना है त्योहार की वजह से वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आ सकती है। पॉलिटिकल पार्टियों की इस मांग को स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग ने अब वोटिंग की तारीख को आगे कर दिया है।

बता दें कि 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार है जो यूपी में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लोग इस दिन वाराणसी, हरिद्वार में गंगा और प्रयागराज में संगम स्नान के लिए जाते हैं जिसके लिए वो दो तीन दिन पहले से यात्रा करते हैं।

वहीं केरल के पलक्कड़ विधानसभा के लोग 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रास्तोलवम का त्योहार मनाते हैं इसलिए इस सीट पर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है। जबकि पंजाब में 15 नवंबर को श्री गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व है,13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन शुरू हो जाएगा। बीजेपी, कांग्रेस, आरएलडी, बीएसपी ने इसी बात का हवाला देकर चुनाव तारीखों को बढ़ाने की मांग की थी।

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा दी 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव कराने का चुनाव आयोग ने ऐलान किया था। झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवम्बर जबकि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवम्बर को मतदान होना है। नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours