जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लाल चौक के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 12 लोग घायल

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने लाल चौक के पास सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 10 से 12 लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच चुका है।

जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने ग्रेनेड टीआरसी के पास फेंका था, लेकिन जमीन पर गिरकर वह ब्लास्ट हो गया। जैसे ही धमाका हुआ, वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

बता दें कि बीते दिन ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया था। वहीं, बीते शुक्रवार को आतंकियों ने 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी थी, दोनों मजदूरों का इलाज चल रहा है। बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटना घट रही है।

18 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां जिले में गैर कश्मीरी युवक को अपना निशाना बनाया था। उसके बाद 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले में भी आतंकियों ने 7 लोगों को गोली मार दी थी। फिर 24 अक्टूबर को गुलमर्ग में आतंकियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले में तीन जवान सहित चार लोग घायल हुए थे। इलाज के दौरान दो जवान शहीद हो गए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours