बीजेपी ने उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, प्रियंका के खिलाफ इस महिला नेता को दिया टिकट

नई दिल्ली। बीजेपी ने झारखंड विधानसबा के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होगा। लोकसभा की दो सीटों के लिए भी उप चुनाव होगा। ये सीटें हैं वायनाड और नांदेड़ जहां क्रमश: 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को शिवराज सिंह चौहान की छोड़ी हुई सीट बुधनी से टिकट दिया गया है। कर्नाटक से पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई के बेटे भारत वासवराज बोम्मई को शिगाव से प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन शिवराज चौहान के बेटे को टिकट नहीं दिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours