नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 41.17 % मतदान हो चुका है। फर्स्ट फेज में 24 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार चुनने के लिए 23.27 लाख वोटर्स अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में 56.86% वोटिंग हुई है जबकि सबसे कम पुलवामा में 29.84% मतदान हुआ है।
बता दें कि पहले फेज में 24 सीटों पर कुल 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इसमें दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की 16 जबकि जम्मू की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। मुफ्ती परिवार का गढ़ रही बिजबेहरा सीट पर भी मतदान जारी है। इस बार यहां से पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा चुनावी मैदान में हैं।
दरअसल जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। इसे पहले 2014 में चुनाव हुआ था, तब भाजपा ने 25 और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने 28 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
+ There are no comments
Add yours