चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो पाया। आप ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी। आप इसके साथ राज्य के सभी 90 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। आप ने कैथल की कलायत सीट से अनुराग ढांडा को उतारा है जबकि करनाल की असंध सीट से अमनदीप जुंडला मैदान में रहेंगे।
इससे पहले शनिवार देर रात कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गठबंधन को लेकर मीटिंग की। राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच अब तक 3 मीटिंग हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी।
वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंगों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद हुई तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट बढ़ा दी। हालांकि बात नहीं बनी कर गठबंधन नहीं हो पाया।
+ There are no comments
Add yours