जम्मू-कश्मीर चुनाव: बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की नई सूची, अब इन्हें मिला टिकट

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज सुबह अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। हालांकि महज 2 घंटे के बाद सोशल मीडिया हैंडल X से यह सूची डिलीट कर दी गई। अब बीजेपी ने फिर से नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 15 नाम शामिल हैं।

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 3 फेज के 44 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। इसमें से कई चर्चित चेहरे गायब थे। दो पूर्व डिप्टी CM निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता के अलावा जम्मू-कश्मीर बीजेपी पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम भी इसमें शामिल नहीं था। बिलावर सीट से चुनाव लड़ते आ रहे पूर्व डिप्टी सीएम निर्माण सिंह की जगह पर सतीश शर्मा को टिकट दिया गया था। 44 उम्मीदवारों में 14 मुस्लिम कैंडिडेट थे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। 370 हटाए जाने के बाद यह पहला चुनाव होने वाला है। बताया जा रहा है कि बीजेपी 70 सीटों पर लड़ेगी जबकि 20 पर निर्दलीय को समर्थन दे सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours