नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज 24 घंटे की हड़ताल बुलाई है। शनिवार सुबह से प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का अनुरोध किया है। हालांकि इस पर डॉक्टरों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमेटी का गठन करेगी।
आज एम्स में ओपीडी और ओटी बंद है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी। एम्स फैकल्टी एसोसिएशन द्वारा लिखे पत्र में कहा गया कि आज इमरजेंसी सर्विस छोड़कर सभी रूटीन सेवाएं बंद रहेंगी। कोलकाता रेप कांड के बाद यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में ट्रेनी डॉक्टर और डॉक्टर्स ने घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला।
+ There are no comments
Add yours