गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.14 फीसदी या 109 रुपये की गिरावट के साथ 80,039 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.03 फीसदी या 7.40 रुपये की गिरावट के साथ 24,406 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आज 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर थे।

शुरुआती बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 606.77 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 79,542 के लेवर पर ओपन हुआ। जबकि निफ्टी की 182.55 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,230 अंक पर खुला। बाजार खुलने के पांच मिनट बाद ही निफ्टी में 200 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 5.97 फीसदी, ओएनजीसी में 4.83 फीसदी, बीपीसीएल में 3.67 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 3.62 फीसदी और लार्सन एंड टुब्रो में 2.91 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक में 5.08 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.50 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.14 फीसदी, टाइटन में 2.11 फीसदी और टाटा स्टील में 1.75 फीसदी दर्ज हुई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours