कार-कुल्हाड़ी लिए शख्स ने इजरायल के आर्मी बेस पर किया हमला, पलभर में मचा कोहराम…

गाजा में कई दिनों से चल रही जंग के बीच इजरायली शहर हाइफा में आईडीएफ के आर्मी बेस पर एक शख्स ने घुसपैठ कर दी।

आईडीएफ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अनजान शख्स कार पर सवार होकर हाथ में कुल्हाड़ी लिए इजरायल के आर्मी बेस में घुस गया।

उसने एक सैनिक पर कार भी चढ़ाई और फिर उतरकर कुल्हाड़ी से हमला करने लगा। हालांकि आईडीएफ के सैनिकों ने कुछ ही देर में उसे गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया।

घटना इजरायल के उत्तरी शहर हाइफा में नौसेना बेस की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, एक कुल्हाड़ीधारी आतंकवादी ने सैनिकों के एक समूह पर अपना वाहन चढ़ा दिया।

इजरायली सेना के अनुसार, आतंकवादी ने वाहन छोड़ने से पहले इजरायली बलों पर हमला किया और अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से उन पर हमला करने का प्रयास किया।

जेरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इजराइली मीडिया ने बताया कि हमले में घायल सैनिक की हालत गंभीर है और उसे पास के रामबाम हेल्थ केयर कैंपस में ले जाया गया।

आतंकवादी को घटनास्थल पर ही गोली मार दी गई। हमले के बाद मौके से भागने के संदेह में एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और इलाके की तलाशी शुरू की और घटना के पीछे की परिस्थितियों की जांच की।

इजरायल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कमिश्नर कोबी शबताई हमले की जगह पर पहुंचे थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours