नव दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नव दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण पति पहले गमछे से फंदा बनाकर लटक गया। इसके कुछ देर बाद पत्नी ने भी दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर जान दे दी। इन दोनों का एक साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रभान नगर का है। म्योरपुर गांव के चंद्रभाननगर टोला निवासी विक्की रवानी (22 वर्ष) पुत्र भोला रवानी का अपनी पत्नी पूनम यादव (20 वर्ष) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसी दौरान विक्की ने डायल 112 को काल कर के मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिस कर्मी दोनों को समझाकर वापस आ गए, लेकिन कुछ देर बाद विक्की घर के कमरे का दरवाजा बंद कर बढ़ेर पर गमछे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

पति के फांसी लगाने के कुछ देर बाद पत्नी पूनम (20 वर्ष) ने भी दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजकर जांच में जुट गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours