– क्लीन इंदौर को ग्रीन इंदौर बनाने की दिशा में बढ़े कदम
– अभियान में 51 लाख पौधे रोपकर कीर्तिमान बनाएगा इंदौर
इंदौर। मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर का वृहद पौधरोपण अभियान अब जन आंदोलन बन गया है। अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि इस आंदोलन में इंदौर के मेरे परिवार जनों के साथ नामचीन हस्तियों की भी सहभागिता हो रही है। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने सोमवार को बीएसएफ परिसर में पौधरोपण के पश्चात व्यक्त किए।
इस अवसर पर मंत्री श्री विजयवर्गीय जी के साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता श्री सुनील शेट्टी जी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भागीदारी करते हुए बीएसएफ परिसर में पौधरोपण किया।
गौरतलब है कि इंदौर में एक हफ्ते में 51 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत हर दिन बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। इस मौके पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, श्री राजेंद्र राठौर जी सहित बड़ी संख्या में जवानों एवं आमजन की उपस्थिति रही।
+ There are no comments
Add yours