नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लयू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है। मोइत्रा ने हाथरस भगदड़ वाली जगह पर रेखा शर्मा के पहुंचने के वीडियो पर टिप्पणी की। वीडियो में एक व्यक्ति उनके पीछे चल रहा है और छाता पकड़े हुए है। वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाया कि रेखा शर्मा अपना छाता क्यों नहीं ले जा सकतीं? महुआ मोइत्रा ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह (रेखा शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं।”
इस अभद्र टिप्पणी पर एनसीडब्ल्यू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। आयोग ने एक बयान में कहा कि अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ़ सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया है। इसमें कहा गया, “महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए और 3 दिनों के भीतर आयोग को विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भेजी जानी चाहिए।
+ There are no comments
Add yours