हाथरस पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, परिजन लिपटकर रोए

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में भोले बाबा के कार्यक्रम में मची भगदड़ में मरने वालों के परिजनों से मुलाकात करने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ और हाथरस पहुंचे। राहुल गांधी के पहुंचते ही पीड़ित परिवार के लोग उनके गले से लिपटकर रोने लगे। राहुल ने सिर पर हाथ रखकर सांत्वना दी। हादसे में अपनी मां को खोने वाली एक बच्ची फफक-फफक कर रोने लगी तो राहुल ने उसे संभाला और गले लगाया। इस दौरान राहुल जमीन पर बैठकर पीड़ित परिवार से बातचीत करते नजर आए। उन्होंने कहा- आप बिल्कुल चिंता न करो, हम आपके साथ हैं। आप सभी मेरा परिवार हैं। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। बता दें राहुल शुक्रवार सुबह 5.40 बजे दिल्ली से रवाना हुए। सड़क मार्ग से सुबह 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। हादसे में यहां की मंजू देवी और उनके बेटे पंकज की मौत हुई थी। राहुल उनके घर पहुंचे और परिवार से हादसे की जानकारी ली। मंजू देवी की बेटी ने बताया, ‘राहुल सर ने कहा कि पार्टी के लोग आपकी मदद करेंगे।’ ननद शांति कुमारी ने कहा- हमारी दुनिया वीरान हो गई। हमने राहुल जी से इंसाफ की मांग की है। मैंने उनसे कहा कि साहब कुछ भी हो जाए, दोषी बचने नहीं चाहिए। राहुल जी ने कहा वो पूरी मदद करेंगे।
राहुल बोले-प्रशासन की कमी और लापरवाही से यह हादसा हुआ
हाथरस में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा- मैं सरकार से यही कहना चाहूंगा कि जो मुआवजे का ऐलान किया गया। उसे देने में लापरवाही न हो। साथ ही हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो, पीड़ितों को न्याय मिले। हाथरस हादसे के बाद 3 जुलाई को सीएम योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours