मलिन बस्तियों का कायाकल्प कर बनाया जाएगा बहुमंजिला भवन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सीएम योगी ने अनेक भावी योजनाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मलिन बस्तियों का कायाकल्प कर बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा।

सीएम ने शहर की तमाम मलीन बस्तियों के विकास की योजनाओं को तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम ने पार्किंग की व्यवस्था की भी समीक्षा की। दरअसल, शहरों में वाहनों की पार्किंग एक चुनौती बनती जा रही है। इसके समुचित समाधान के लिए शासन, प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना पड़ेगा। इसे सुनिश्चित करना ही होगा कि वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों, सड़क किनारे नहीं। आवश्यकता पड़े तो इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग प्रणाली उपयोगी सिद्ध हो रही है। मल्टीलेवल पार्किंग में कॉमर्शियल स्पेस जरूर रखें। नए पार्किंग स्थल के लिए स्थानीय आवश्यकताओं के अध्ययन करने के उपरांत ही कार्ययोजना तैयार करें। भविष्य के दृष्टिगत बेहतर पार्किंग सुविधा के लिए ‘पार्किंग स्थल नियम’ तैयार किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो। स्ट्रीट वेंडरों को एक जगह नियोजित करें।

सीएम योगी ने कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंडों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। नगरीय परिवहन में इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग को प्रोत्साहित करें। मलीन बस्तियों के पुनरुद्धार के लिए नियोजित प्रयास किया जाना अपेक्षित है। प्रत्येक नगर निगम में एक-एक मलीन बस्ती को चिन्हित कर वहां बहुमंजिला आवासीय परिसर के विकास की योजना तैयार करें। इस आवासीय परिसर के समीप स्कूल, मार्केट, पार्क, आदि बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। यहां जो बाजार विकसित करें, उसमें इसी मलीन बस्ती के परिवार को आवंटित करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours