कुशीनगर। कई होटलों में देह व्यापार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। पुलिस ने एक और होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। होटल के कमरे में दर्जनभर युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया है। टीम ने आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की।
जिस्मफरोशी का मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है। बाजपुर रोड स्थित एक होटल में छापामारी के दौरान पकड़ी गई देह व्यापार में महिला समेत चार व्यक्तियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। कुछ जोड़ों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मंगलवार दोपहर बाजपुर रोड स्थित होटल मधुवन-इंडियन में छापा मारा था। वहां पर दर्जनभर युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। कोतवाली पुलिस ने संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने आरोपित महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि होटल को महेशपुरा काशीपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र शम्मी लाल और ग्राम गैबुआ थाना कालाढूंगी नैनीताल निवासी इंद्र सिंह बोरा पुत्र कल्से सिंह लीज पर लेकर संचालित कर रहे हैं।
इसमें उनके साथ पाडला पोस्ट नया गांव बहादुर नगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी निवासी महिला भी शामिल है। मामले में पुलिस ने तीनों संचालकों समेत युवती के साथ पकड़े युवक जसपुर निवासी शादाब पुत्र हामिद अली पर भी मुकदमा दर्ज किया है। उधर, युवती की काउंसलिंग कर उसे स्वजन को सौंप दिया गया।
+ There are no comments
Add yours