यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का शेड्यूल तय

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन अपलोड किए जा सकेंगे।

संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं का कक्षा 10 और 12 में प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 है। छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के माध्यम से संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है। संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र छात्राओं के शैक्षिक विवरण को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक है।

10 अगस्त 2024 के बाद प्रति छात्र सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 होगी। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे होगी। वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेक लिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों नाम माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो को चेक करने की अवधि 21 अगस्त से 31 अगस्त 2024 रहेगी।

ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में जांच के बाद किसी प्रकार का संशोधन होना है, तो संस्था के प्रधान द्वारा वेबसाइट पर संशोधित अपडेट करने की अवधि 1 सितंबर से 10 सितंबर 2024 मध्य रात्रि 12:00 बजे तक होगी। संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली और कोष पत्र की एक प्रति बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 रखी गई है। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शुल्क भी तय कर दिया है।

हाईस्कूल संस्थागत परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 500.75 रुपए और इंटरमीडिएट संस्थागत परीक्षार्थी के लिए 600.75 रुपए रखा गया है। जबकि हाईस्कूल व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 706 रुपए और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 806 रुपए निर्धारित किया गया है। यूपी बोर्ड की सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours