नम आंखों से शैलेन्द्र और विष्णु को दी गई श्रद्धांजलि, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

सुकमा

सुकमा जिले के जगरगुंडा में रविवार को नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के दो आरक्षक शहीद हो गए। घटना के बाद शहीद जवानों के शव को मेकाज लाया गया। जहां देर रात जवानों के शव को पहले एम्बोम्बिंग किया गया, उसके बाद पीएम हुआ। सोमवार की सुबह जवानों का पार्थिव शरीर करनपुर स्थित कोबरा बटालियन ले जाया गया। जहां आला अधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बता दें कि 23 जून की सुबह जगदलपुर के करनपुर से राशन सामग्री को लेकर 201 कोबरा बटालियन के दो आरक्षक सामान लेकर टेकलगुड़ा कैम्प जा रहे थे। जिसमें शैलेन्द्र 30 वर्ष ग्राम नबगांव गौतम थाना महराजपुर जिला कानपुर यूपी और विष्णु आर 35 वर्ष निवासी कुरुपूजा पोस्ट आफिस चिरंगतेल जिला तिलवेंद्रपुरम राज्य केरल से थे।

अचानक पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में मौके पर ही दोनों आरक्षक शहीद हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच जवानों के पार्थिव शरीर को मेकाज लाया गया। जहां रविवार की देर रात जवानों के शव का पहले एम्बोमिंग किया गया, उसके बाद शव को ताबूत में रख करनपुर स्थित कैम्प ले जाया गया। इसके बाद आज सोमवार सुबह आला अधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours