धनबाद के प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वमंगला प्रसाद को रंगदारी मांगे जाने के मामले में अभी तक सुरक्षा नहीं मिल पाई है। इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने काफी नाराजगी है।
एसोसिएशन का कहना है कि सुरक्षा मांगे जाने पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई जवान नहीं दिया गया है। ऐसे में लगातार डॉक्टर और उनके स्वजनों पर भय का माहौल है।
ज्ञात होगी गुरुवार रात को डॉक्टर सर्व मंगला प्रसाद से प्रिंस खान ने एक करोड रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी थी।
इसके बाद इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई। पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन इससे आईएमए के पदाधिकारी संतुष्ट नहीं है।
जिलेभर में किया जाएगा आंदोलन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने इसे लेकर आपात बैठक की है। पदाधिकारी का कहना है कि डॉ. समुदाय में भय का माहौल होने लगा है। ऐसी स्थिति में बिना सुरक्षा के मरीजों की सेवा नहीं दी जा सकती है।
संगठन की ओर से रणनीति बनाई जा रही है, सुरक्षा के लिए राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा। एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मिलकर सुरक्षा की मांग करेगा।
+ There are no comments
Add yours