दिल्ली स्टेशन पर होंगे तीन इंटरचेंज, कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन के विस्तार के साथ नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन ट्रिपल इंटरचेंज सुविधा के रूप में उभरने के लिए पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 12.37 किलोमीटर लंबा इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पहले से संचालित ब्रिगेडियर होशियार सिंह-इंद्रलोक ग्रीन लाइन कॉरिडोर (28.78 किमी) का विस्तार करेगा।अधिकारियों ने कहा कि इस नए विस्तार पर नई दिल्ली स्टेशन को एक इंटरचेंज सुविधा के रूप में विस्तारित किया जाएगा, जहां तीन लाइनें यलो, ऑरेंज (एयरपोर्ट लाइन) और अब ग्रीन लाइन एक दूसरे से मिलेंगी। यह पूरे शहर के लिए एक प्रमुख कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा, क्योंकि अब बहादुरगढ़ के साथ-साथ पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों जैसे नांगलोई, राजधानी पार्क, उद्योग नगर आदि से आने वाले यात्री सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे नई दिल्ली स्टेशन तक पहुंच अधिक सुविधाजनक हो जाएगी और स्टेशन के पास भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि अधिक लोग सड़क मार्ग की तुलना में मेट्रो से यात्रा करना पसंद करेंगे। मौजूदा नई दिल्ली स्टेशन की तरह ग्रीन लाइन का नया विस्तार भी भूमिगत होगा। वर्तमान में कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर एकमात्र ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन है, जहां पीली, लाल और बैंगनी लाइनें मिलती हैं। उन्होंने कहा कि फेस-4 के बाद तीन और स्टेशन, लाजपत नगर, आजादपुर और नई दिल्ली भी ट्रिपल इंटरचेंज सुविधाओं के रूप में उभरेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours