शाहरुख खान के साथ इस गैंगस्टर फिल्म में काम करना चाहते थे राम गोपाल वर्मा

निर्देशक राम गोपाल वर्मा फिल्मों से ज्यादा अक्सर अपनी कही बातों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। निर्देशक ने कहा है कि 2002 की गैंगस्टर फिल्म कंपनी के लिए उनकी पहली पसंद अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय नहीं थे।उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में वह शाहरुख खान को चाहते थे। वहीं, अभिषेक बच्चन को छोटा राजन पर आधारित किरदार में देखना चाहते थे। इसके अलावा निर्देशक ने कमल हासन को एक भूमिका में कास्ट करने पर भी विचार किया था, जिसे अंततः मोहनलाल ने निभाया था।

अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में साझा किए गए एक वीडियो में निर्देशक ने फिल्म कंपनी पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के खास सीन और इस फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया पर भी अपने विचार साझा किए। वीडियो में राम गोपाल वर्मा ने कहा कि फिल्म में मलिक की भूमिका के लिए उनका शुरुआती विचार शाहरुख को कास्ट करने का था।उन्होंने कहा, "एक समय मैं शाहरुख को चाहता था। मैं उनसे मिला, वह उत्साहित थे। मैं दाऊद के लिए शाहरुख को चाहता था, लेकिन मुझे लगा कि वह अति सक्रिय हैं। उनमें बहुत ऊर्जा है और लोगों को यही पसंद है। मैंने उन्हें कुछ ऐसा बनानाे की सोच रहा था जो ज्यादा चलते फिरते नजर नहीं आए और ज्यादातर शांत रहे।  मुझे लगा कि यह स्क्रीन पर बहुत अजीब लगेगा। उनका शारीरिक हाव भाव किरदार के हिसाब से फिट नहीं बैठ पा रहा थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours