मालदीव की संसद में कुश्ती, राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी ने किया तमाशा; जमकर चले लात-घूंसे, देखें जबर्सस्त विडियो…

संसद में नोक-झोंक और बहस तो अक्सर होती ही रहती है।

लेकिन मालदीव की संसद में जो कुछ वह अपने आपमें काफी हैरान करने वाला है। यहां पर संसद में न सिर्फ लात-घूंसे चले, बल्कि सांसदों ने एक-दूसरे को उठाकर जमीन पर भी पटक दिया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांसद दूसरे का पैर पकड़कर खींच रहा है।

यह सब हुआ है मुइज्जू मंत्रिमंडल को लेकर होने वाली वोटिंग के लिए। असल में यहां पर रविवार को मंत्रिमंडल के लिए वोटिंग होने वाली थी।

लेकिन विपक्षी दल ने कहा कि वह चार मंत्रियों की मंजूरी रोक देगी। सत्ताधारी दल इसके विरोध में उतर गया और हाथापाई होने लगी। 

होनी थी वोटिंग
आज मालदीव में मुइज्जू के मत्रिमंडल पर संसद में मतदान होना था। इसके लिए रविवार दोपहर का समय तय हुआ था। जब विपक्ष ने जब इसको रोकने की बात कही तो सत्ताधारी सांसदों ने कार्यवाही रोक दी।

यह लोग स्पीकर के कमरे में भी पहुंच गया। इतना ही नहीं, सदन में लगा दिया गया और वोटिंग कार्ड भी छीने गए। सरकार के समर्थक संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन लोगों की मांग है कि कैबिनेट मंत्रियों को मंजूरी दी जाए। वहीं, विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल उन्हें वोटिंग नहीं करने दे रहा है। 

भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला
असल में मालदीव के नए राष्ट्रपति पिछले साल ही चुने गए हैं। उनके कुछ मंत्रियों पर करप्शन के आरोप हैं, इसलिए विपक्ष उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए।

जिन मंत्रियों को लेकर विपक्ष को आपत्ति है, उनके नाम हैं अटॉर्नी जनरल अहमद उशम, आवास भूमि और शहरी विकास मंत्री डॉ. अली हैदर, इस्लामी मामलों के मंत्री डॉ. मोहम्मद शहीम अली सईद और आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद।

दूसरी तरफ एक अन्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स विदेश मामलों के मंत्री मूसा जमीर को बाहर का रास्ता दिखाना चाहता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours