दिल्ली के नए पुलिस स्टेशन बिजवासन रेलवे स्टेशन को एलजी की मंजूरी

नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बिजवासन रेलवे स्टेशन नाम से नए पुलिस स्टेशन बनाने की मंजूरी दे दी है। नया पुलिस स्टेशन दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन की मौजूदा सीमाओं में बदलाव करके बनाया जा रहा है। यह पुलिस स्टेशन करीब 1.5 लाख की जनसंख्या की जरूरतों को पूरा करेगा। निर्माण कार्य जोरों पर है। इसके जल्द ही चालू होने की उम्मीद है। वर्तमान में पुलिस स्टेशन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में 13 रेलवे स्टेशन हैं। बिजवासन रेलवे स्टेशन पर नए पुलिस स्टेशन के निर्माण के बाद 13 रेलवे स्टेशनों में से 3 रेलवे स्टेशन यानी पालम, शाहबाद मोहम्मदपुर और बिजवासन, जिनकी कुल लंबाई लगभग 9 किलोमीटर है, इसके अधिकार क्षेत्र में आ जाएंगे। दोनों रेलवे पुलिस स्टेशन, यानी दिल्ली कैंट और बिजवासन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सब-डिविजन के अंतर्गत काम करेगा। एलजी ऑफिस की ओर से बताया गया कि नए पुलिस स्टेशन के निर्माण से इस इलाके में रहने वाली 1.5 लाख की आबादी की सुरक्षा मजबूत होगी। एक बार पूरी तरह चालू होने पर यह एक मेगा टर्मिनल स्टेशन के रूप में उभरेगा। यह रेलवे स्टेशन आईजीआई एयरपोर्ट के करीब है और कई लंबी दूरी की ट्रेनें यहीं से चलेंगी और समाप्त होंगी। रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ यात्रियों को भी सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी पुलिसिंग की आवश्यकता होगी। रेलवे पुलिस स्टेशन के लिए आवश्यक जनशक्ति और बाकी संसाधनों को दिल्ली पुलिस के मौजूदा संसाधनों से पूरा किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours