UGC NET जून 2024 परीक्षा रद्द होने के बाद केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे जा रहे हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो लगातार इस बात को जानने के लिए इच्छुक हैं कि दोबारा परीक्षा कब होगी?
सरकार ने लिया स्वत: संज्ञान: शिक्षा मंत्रालय
वहीं, गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यूजीसी-नेट के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द कर दिया। मंत्रालय के अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
साइबर क्राइम टीम ने दिया था इनपुट: सरकार
सरकार ने तय किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई करेगी। यह परीक्षा 18 जून को ही हुई थी और 11 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने का दावा किया था।
शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जानकारी दी।
+ There are no comments
Add yours